संगरूर : पंजाब के संगरूर से बड़ी ख़बर सामने आई है। पिछले लंबे समय से रोजगार के लिए संघर्ष कर रहे बेरोजगार टीईटी पास टीचर्स ने आज फिर सीएम हाउस के बाहर रोष प्रदर्शन किया है।
बेरोजगार अध्यापकों ने घेरा सीएम हाउस
बेरोजगार अध्यापकों ने एक बार दोबारा सीएम मान के हाउस का घेराव किया। सीएम हाउस का घेराव करने पहुंचे अध्यापकों को देखकर प्रशासन द्वारा भारी पुलिस बल तैनात किया गया। बता दें कि हजारों की संख्या में बेरोजगार अध्यापकों ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। इस दौरान प्रदर्शनकारियों की पुलिस बल के साथ धक्कामुक्की भी हुई।
लंबे समय से मांगों को लेकर रहे प्रदर्शन
बता दें कि टीईटी पास बेरोजगार शिक्षक पिछले काफी लंबे समय से अपनी मांगों को लेकर सरकार की तरफ से सकारात्मक जवाब न मिलने की वजह से समय-समय पर रोष प्रदर्शन करते रहे हैं। इसी कड़ी के तहत आज भी टीचरों ने सीएम मान की कोठी का घेराव किया और सरकार प्रति अपनी नाराजगी जाहिर की।