लुधियानाः शेरपुर चौक पर फ्लाई ओवर पर सड़क हादसा होने का मामला सामने आया है। जहां फ्लाई ओवर पर ट्रक के सामने ऑटो आने से हादसा हो गया। इस दौरान ऑटो को बचाने के चक्कर में ट्रक चालक ने ब्रेक मार दी, जिससे ट्रक का संतुलन बिगड़ और ट्रक पलट गया। बताया जा रहा कि क्षतिग्रस्त हुआ ट्रक सूत से भरा हुआ था और साहनेवाल से गुजरात जा रहा था। हालांकि इस घटना के दौरान ट्रक चालक को मामूली चोटें आईं, जबकि ऑटो चालक भाग निकला।
पुलिस अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर मदद की और सड़क को ब्लॉक कर दिया ताकि आगे कोई हादसा न हो. वहीं अब ट्रक को सीधा कर सड़क से हटाया जा रहा है। ट्रक चालक ने बताया कि अचानक ऑटो आगे आ जाने से हादसा हुआ। वहीं, पुलिस अधिकारियों का कहना है कि हादसा रात में हुआ है। उन्होंने कहा कि उनकी टीम रात को मौके पर पहुंच गई थी और अब भी ट्रक को सड़क से हटाने की कोशिश कर रहे हैं।