लुधियानाः एलिवेटेड पुल पर देर रात किन्नूओं से भरे ट्रक के पलटने का मामला सामने आया है। मिली जानकारी के मुताबिक तेज रफ्तार सिल्वर रंग की करेटा चालक ने ट्रक वाले को साइड मारी। जिसके चलते गाड़ी का बचाव करने के लिए ट्रक चालक ने जब स्टेयरिंग घुमाया तो अचानक ट्रक असंतुलित होकर पुल पर बने पोल से जा टकराया। हादसा इतना भीषण था कि इस हादसे में ट्रक ड्राइवर और कंडक्टर को एक राहगीर वाहन चालक ने शीशे तोड़ कर बाहर निकाला। इस हादसे में सड़क के एक साइड किन्नू ही किन्नू बिखर गए।
वहीं गाड़ी के ड्राइवर कुशविंदर ने बताया कि गाड़ी में करीब 80 करेट किन्नू लादे हुए थे। अबोहर से वह माल लुधियाना सब्जी मंडी लेकर जा रहे थे। इस दौरान उनकी गाड़ी के पीछे करेटा गाड़ी तेज रफ्तार से आई और अचानक से गाड़ी चालक ने कट मार दिया। गाड़ी बचाने के लिए स्टेयरिंग घुमाकर उसने ब्रेक लगाया तो उसका ट्रक पलट गया। ड्राइवर कुशविंदर ने कहा कि उसके भाई संजय का मामलू चोट आई है। गाड़ी के मालिक को सूचित कर दिया है। किन्नू सड़क पर गिरने से काफी नुकसान हो गया है।