जगराओं : लुधियाना स्थित जगराओं के गांव बिंजल में ईंट भट्ठे पर लेबर का काम करने वाले एक युवक को ट्रक ने टक्कर मार दी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को तुरंत नजदीक के अस्पताल में भर्ती करवाया गया। लेकिन इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान हरविंदर सिंह निवासी गांव कमालपुरा के रूप में हुई है।
जानकारी देते हुए थाना हठूर के ASI सुरजीत सिंह ने बताया कि मृतक के पिता राजू सिंह निवासी कमालपुरा ने पुलिस को दी शिकायत में कहा कि उसका बेटा गांव बिंजल में ईंट भट्ठे पर लेबर का काम करता था। जब उसका बेटा काम खत्म कर देर रात पैदल घर वापस आ रहा था तो घर के नजदीक ही रायकोट की तरफ से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी। जिससे उसका बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया।
हादसे के बाद मौके से भागा ट्रक चालक
इस दौरान ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। ट्रक में सीवरेज डालने वाली पाइपें लोड थीं और अंधेरा होने के कारण वह ट्रक का नंबर भी नहीं पढ़ सका। उसने बेटे को लोगों की सहायता से नजदीक के अस्पताल में भर्ती करवा दिया। लेकिन इलाज के दौरान उसके बेटे की मौत हो गई।
घटना संबंधी पता चलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों को सौंप दिया। इस दौरान पुलिस ने मृतक के पिता के बयानों पर अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।