खन्ना : नेशनल हाईवे पर दर्दनाक सड़क हादसा होने की खबर सामने आई है। दोराहा नहर पुल पर ट्रक ने एक महिला और उसके एक साल के मासूम बच्चे को कुचल दिया। मिली जानकारी के अनुसार दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतका की पहचान मीनू वर्मा के तौर पर हुई है। इस हादसे में मृतका का पति और दो अन्य बच्चे बाल-बाल बच गए। हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया।
लुधियाना के रहने वाले रामू वर्मा ने बताया कि जीरकपुर में उसकी बहन की शादी है। वह स्कूटी पर जा रहा था, उसके साथ पत्नी और तीन बेटे बेठे थे। इस दौरान दोराहा नहर पुल पर पीछे से आ रहे ट्रक ने टक्कर मार दी। जिससे उसकी पत्नी गोद में लिए एक साल के बच्चे सहित सड़क पर गिर गई। ट्रक ने दोनों को कुचल दिया। मृतका के पति ने बताया कि लोगों ने शोर मचाया, लेकिन किसी ने पीछा करके ट्रक चालक को नहीं पकड़ा।
हादसे की सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंचे दोराहा थाना के एएसआई सतपाल ने बताया कि उन्हें कंट्रोल रूम से सूचना मिली थी। उन्होंने बताया कि इस हादसे में महिला और बच्चे की मौत हो गई थी। ट्रक चालक का पता लगाने के लिए सीसीटीवी खंगाले जाएंगे। दोनों के शवों को शव सिविल अस्पताल भेज दिया है। पुलिस ने रामू के बयान पर मामला दर्ज कर लिया है।