होशियारपुरः दसूहा हाजीपुर मुख्य मार्ग पर बडला मोड़ के पास दर्दनाक सड़क हादसे का मामला सामने आया है। जहां बजरी से भरे ट्रक की पेड़ से टक्कर हो गई। हादसा इतना भीषण था कि इस हादसे में ट्रक ड्राइवर की मौत हो गई। स्थानीय लोगों के मुताबिक हादसे के दौरान ट्रक ड्राइवर का शव बुरी तरह से गाड़ी में फंस गया।
हादसे में ट्रक के भी परखच्चे उड़ गए। लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद शव को ट्रक से बाहर निकाला। लोगों का कहना है कि ट्रक हाजीपुर से दसूहा की तरफ जा रहा था। इस दौरान बडला मोड़ के पास अचानक अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गया।
हादसे के दौरान गनीमत यह रही कि सड़क पर कोई अन्य वाहन नहीं जा रही था। जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के सिविल अस्पताल में रखवा दिया है।