अमृतसर। शहर के न्यू अमृतसर गोल्डन गेट के पास एक ट्रक ड्राइवर ने एक कार में टक्कर मार दी। जिससे कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। गनीमत ये रही कि कार में मौजूद छोटे बच्चे बाल-बाल बच गये। वहीं, ट्रक व कार की टक्कर होने से सड़क पर जाम लग गया।
वहीं, कार के चालक ने बताया कि ट्रक ड्राइवर ने पीछे से कार में टक्कर मार दी। जिससे कार को काफी नुक्सान पहुंचा है। हमें अपनी गाड़ी के हुए नुक्सान का मुआवजा चाहिए। इसके बाद कहा कि इसकी सूचना पुलिस प्रशासन को दे दी है। सूचना पाकर मौके पर पुलिस प्रशासन पहुंच गई है।
इधर, ट्रक ड्राइवर का कहना है कि ओवरटेक कर रही कार ने हमारे ट्रक को टक्कर मार दी, इसमें हमारी कोई गलती नहीं है। कार का मालिक हमारे साथ जबरन दुर्व्यवहार कर रहा है। अगर ट्रक ने टक्कर मारी होती तो कार का कोई पता नहीं चलता, वह हमसे आगे निकल गई और हमारे ट्रक से टकरा गई।
मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारी ने कहा कि दोनों पक्षों को थाने ले जाया जा रहा है, जांच की जाएगी और जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी।