अमृतसर। शहर से एक बड़ी खबर सामने आई है। जहां, Trilium Mall में बम होने की धमकी दी गई, जिसमें कहा गया कि Trilium Mall के अंदर बम लगे हैं और उसे उड़ा दिया जाएगा। जिससे पुलिस अधिकारी हरकत में आए और उन्होंने मौके पर ही Trilium Mall को सील कर उसके अंदर तलाशी अभियान शुरू कर दिया। इस मौके डीआइजी बॉर्डर रेंज ने कहा कि हमें कंट्रोल रूम से सूचना मिली Trilium Mall के अंदर बम लगे हुए हैं जिन्हें विस्फोट किया जा सकता है।
पुलिस अधिकारी ने कहा कि फिलहाल हम जांच कर रहे हैं और पता लगा रहे हैं कि कॉल किसकी ओर से आई थी और हम अंदर तलाशी अभियान भी चला रहे हैं। पुलिस ने कहा कि हमारी टीमें तलाशी ले रहे हैं और बाकी का पता जांच के बाद ही चलेगा। इसमें कौन शामिल है, इस बारे में पता चल पाएगा।