लुधियाना : पंजाब में फर्जी एजेंटों द्वारा ठगी का सिलसिला लगातार जारी है। एक और एजेंट ने लोगों से लाखों रुपए ठगने का मामला सामने आया है। तमाम आधिकारिक दावों के बावजूद फर्जी ट्रैवल एजेंट भोले-भाले लोगों को ठगने में लगे हुए हैं। इसी कड़ी में एक और नया मामला सामने आया है। जहां एक ट्रैवल एजेंट ने विदेश भेजने का झांसा देकर लोगों से लाखों रुपये ठगे और बाद में उन्हें फर्जी वीजा और टिकट भी दे दिए। ट्रैवल एजेंट के खिलाफ थाना डिवीजन नंबर सात पहुंचे पीड़ितों ने बताया कि उन्होंने विदेश जाने के लिए एजेंट को पैसे दिए थे। जगराओं में रहने वाले गुर बख्शीश सिंह ने बताया कि उन्होंने दुबई जाने के लिए एक ट्रैवल एजेंट को पैसे दिए थे।
जिसके बाद ट्रैवल एजेंट ने उन्हें वीजा और टिकट दिया था, लेकिन वे नकली निकले। इसी तरह फिलौर के अपरा के पास एक गांव के एक युवक और उसके दोस्तों को भी एजेंट ने धोखाधड़ी की। जिन्होंने एजेंट को तीन-तीन लाख रुपये दिए थे, लेकिन उन्हें फर्जी वीजा दे दिया गया। पीड़ितों ने न्याय की गुहार लगाई है। थानेदार ने इस मामले में आधिकारिक तौर पर कुछ भी कहने से इनकार कर दिया और कहा कि वे रिपोर्ट पुलिस आयुक्त कार्यालय को भेजेंगे और संबंधित शाखा मामले की जांच करेगी।