मोगा: पुलिस ने ट्रांसफार्मर चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान गुरप्रीत सिंह उर्फ गोरी, गुरसेवक सिंह उर्फ सेवक और सरबन सिंह पुत्र बिंदर सिंह के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 73 किलो तांबा, चोरी में इस्तेमाल किए गए औज़ार और एक बोलेरो पिकअप बरामद की है।
एसएसपी मोगा अजय गांधी के निर्देशों पर, डीएसपी दलबीर सिंह की देखरेख में थाना समालसर के एसआई जनक राज व उनकी टीम ने समालसर में गश्त के दौरान बोलेरो पिकअप में सवार तीन आरोपी गुरप्रीत सिंह उर्फ गोरी, गुरसेवक सिंह उर्फ सेवक और सरबन सिंह पुत्र बिंदर सिंह को रोककर पूछताछ की तो पता चला कि यह गिरोह रात के समय खेतों में लगे ट्रांसफार्मर तोड़कर तांबा चोरी करता था। आरोपियों से बरामद तांबा और औज़ार जब्त कर लिए गए हैं। पुलिस ने तीनों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।