होशियारपुरः जिले के कोट फतूही गांव दर्दनाक हादसे का मामला सामने आया है। जहां आज गढ़शंकर से आदमपुर जाने वाली नहर में तूड़ी से भरा टेंपो पलट गया। इस घटना की वीडियो भी सामने आई है, जिसमें देखा सकता हैं कि तूड़ी से भरा टेंपो किस तरह नहर में गिर गया है। बताया जा रहा है कि टेंपो में 3 लोग सवार थे। मिली जानकारी के अनुसार तूड़ी से भरा हुआ टेंपो जालंधर से गढ़शंकर आ रहा था और जैसे ही वह कोट फतूही गांव के पास पहुंचा, तभी एक वाहन को ओवरटेक करते हुए टेंपू नहर में जा गिरा। इस हादसे में गनीमत यह रही कि टेंपों में सवार लोग बाल-बाल बच गए। वहीं मौके पर लोगो ने कड़ी मशक्कत के बाद ड्राइवर को नहर से बाहर निकाला।