अमृतसरः दिल्ली-अमृतसर राष्ट्रीय राजमार्ग पर दर्दनाक सड़क हादसे का मामला सामने आया है। जहां आज सुबह माता वैष्णो देवी से आ रहे श्रद्धालुओं की बस पलट गई। इस हादसे के बाद लोगों में अफरा-तफरी मच गई। मिली जानकारी के मुताबिक हादसे में साइकिल सवार मजदूर की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं बस पलटने से कई श्रद्धालुओं घायल हुए है। स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के अनुसार हादसा बस ड्राईवर की आंख लगने से हुआ है। उन्होंने बताया कि बस सुबह करीब साढ़े 4 बजे ड्राईवर ने पानी से मुंह भी धो लिया था, लेकिन फिर भी आंख लग गई।
जिसके चलते बस चालक से बस का संतुलन बिगड़ गया और सड़क पर जा रहे एक साइकिल सवार को अपनी चपेट में ले लिया। हादसे में साईकिल सवार की मौके पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा है कि मृतक फैक्ट्री से नाइट शिफ्ट कर अपने घर लौट रहा था। वहीं घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और घायल को उपचार के लिए स्थाीय लोगों की मदद से अस्पताल में भर्ती करवाया गया। वहीं मृतक के शव को सिविल अस्पताल की मोर्चरी में रखवा कर मामले की जांच शुरू कर दी है।