संगरूरः पंजाब के संगरूर के एक गांव में नए साल से दुकानों में तंबाकू उत्पादों की बिक्री पर रोक लगा दी गई है। पंचायत के इस फैसले की सराहना करते हुए शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने अन्य गांवों को तंबाकू उत्पादों पर प्रतिबंध लगाने के उपाय करने को कहा है। जानकारी के अनुसार संगरूर के ब्लॉक सुनाम के गांव झाड़ों के यूथ स्पोर्ट्स एंड वेलफेयर क्लब और ग्राम पंचायत ने मिलकर इस फैसले को लागू किया है।
इस निर्णय के अनुसार एक जनवरी से गांव की दुकानों में तंबाकू, बीड़ी, सिगरेट, जर्दा आदि की बिक्री नहीं होगी। एक जनवरी के बाद अगर कोई दुकानदार तंबाकू उत्पाद बेचते पकड़ा गया तो उस पर 5 हजार रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा। इतना ही नहीं अगले 7 दिनों तक दुकान भी बंद रहेगी।
इस मामले में खाने-पीने वालों पर भी कार्रवाई की जाएगी। गांव की सड़क, बस स्टैंड, स्कूल व आम जगहों पर धूम्रपान करने वालों के खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। शिरोमणि कमेटी ने इस फैसले का स्वागत किया है। शिरोमणि कमेटी के प्रवक्ता हरभजन सिंह ने कहा कि गांव का यह फैसला सराहनीय है। अन्य गांवों को भी ऐसे फैसले लेने चाहिए ताकि निकट भविष्य में पंजाब को तम्बाकू मुक्त बनाया जा सके।