अमृतसर : शिवसेना नेता सुधीर कुमार सूरी की हत्या के मुख्य गवाह कौशल कुमार शर्मा को लगातार जान से मार देने की धमकियां मिल रही हैं और उन्हें बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। जिस पर उन्होंने पुलिस व सरकार द्वारा कोई ठोस कदम न उठाने पर सड़कों पर धरना देने की चेतावनी दी है। उन्होंने बताया कि कुछ समय तो असामाजिक तत्वों द्वारा उनको सुधीर कुमार की हत्या के मामले में गवाही न देने की धमकियां मिल रही हैं और अब केस की तारीख वाले दिन कचहरी में बम से उड़ाने की धमकी दी जा रही है।

जिसकी शिकायत सरकार व पुलिस को दी है, जिनकी ओर से अभी तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की जा रही है। इससे साफ जाहिर होता है कि पुलिस प्रशासन द्वारा कार्रवाई न करने पर असामाजिक तत्वों के हौसले को बढ़ावा दिया जा रहा है। ऐसे में यदि उन्हें जान-माल का नुकसान होता है तो इसकी जिम्मेदारी सरकार और पुलिस प्रशासन पर होगी। वहीं शिवसेना टकसाली के राष्ट्रीय चेयरमैन हरदीप हैप्पी ने कहा कि कौशल को आए दिन जान से मार देने की धमकियां मिल रही हैं।