कोटकपूरा: जिले में वीरवार सुबह गोलियां मारकर बरगाड़ी बेअदबी मामले के आरोपी प्रदीप की गोली मारकर हत्या कर दी गई। इस हत्याकांड की जिम्मेदारी गैंगस्टर गोल्डी बराड़ ने ली है। गोल्डी बराड़ ने फेसबुक पर एक पोस्ट डालकर इस घटना की जिम्मेदारी ली है।

गोल्डी बराड़ ने अपनी पोस्ट में लिखा है,” आज जो कोटकपूरा में बरगाड़ी बेअदबी केस के आरोपी प्रदीप की हत्या हुई है, उसकी जिम्मेदारी मैं गोल्डी बराड़ (लॉरेंस बिश्नोई ग्रुप) लेता हूं। गोल्डी बराड़ ने लिखा,”पिछले 7 साल से 3 सरकारें बेअदबी की घटनाओं का इंसाफ नहीं दिला सकी, जो भी किसी धर्म की बेअदबी करेगा, उसके साथ ऐसा ही होगा..बेअदी मामले में हिंदू-सिख भाइयों ने एक साथ यह बदला लिया है क्योंकि गुरु साहिब सभी के लिए समान हैं।