लुधियाना : चोरी की वारदातें दिन ब दिन बढ़ती जा रही है।अब महिलाएं भी चोरी की वारदातों को अंजाम दे रही है। आए दिन चोर महिलाएं वारदातों को अंंजाम दे रही है। ऐसा ही मामला मेले में महिलाओँ द्वारा चोरी करने का सामने आया है। जहां चोर महिला गिरोह ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया। मेले में कपड़े का स्टॉल लगाए हुए दुकानदार के पास यह चोर महिलाएं सूट देखने आई और चोरी करने लगी तो दुकानदार ने इन महिलाओं को पकड़ने की कोशिश की और शोर मचाया तो एक महिला को काबू कर लिया और 2 महिलाएं फरार हो गई। जिस चोर महिला को काबू किया।
जिसके बाद चोर महिला ने मेले में हाई वोल्टेज ड्रामा किया। इस दौरान मौके पर पहुंचे जगदेव सेखों ने बताया कि गरीब लोग मेले में अपने रोजी-रोटी कमाने के लिए पहुंचते है। चोर महिलाओं की ऐसी हरकतों की वजह से पंजाब बदनाम हो रहा है। क्योंकि यहां मेले में रोजी रोटी कमाने बाहर से व्यापारी आते है। उन्होंने बताया कि आने वाले समय में सुरक्षा के और कड़े इंतजाम किए जाएंगे, ताकि जो बाहर से व्यापारी आ रहे है, उनकी सुरक्षा और उनके सामान की रक्षा की जाए सके।