सोने के आभूषण, लाखों की नकदी सहित कीमती सामान ले हुए फरार
गुरदासपुर : चुनाव प्रचार के दौरान चोरों ने शहर में एक और बड़ी वारदात को अंजाम दिया है। अमेरिका गए पूर्व एयरफोर्स अधिकारी के घर में घुसकर चोरों ने लाखों की नकदी, सोने के आभूषण और इनवर्टर, बैटरी समेत अन्य कीमती सामान चोरी कर लिया है। घर की हालत देखकर यह स्पष्ट है कि चोरों ने बेखौफ होकर इस घटना को अंजाम दिया है, और घर के हर कमरे, हर अलमारी और यहां तक कि बैंड बॉक्स को भी तसल्ली से खंगाला है। चोरों ने घर के नलों को भी नहीं छोड़ा।
इतना ही नहीं इसी मकान की ऊपरी मंजिल पर रहने वाले निजी स्कूल के प्रिंसिपल संदीप अरोड़ा के घर को भी चोरों ने खंगाला और इनवर्टर बैटरी व अन्य कीमती सामान चोरी कर ले गए। जानकारी देते हुए पीड़ित के भाई नरिंदर कुमार और रिश्तेदार संजीव शर्मा लक्की ने बताया कि प्रेम सागर शर्मा, जो पहले एयरफोर्स से रिटायर और बाद में सिंचाई विभाग और रणजीत सागर बांध से एक्सियन के पद से रिटायर हुए, राजिंदरा गार्डन कॉलोनी बहरामपुर रोड पर रहते है। जो पिछले 20-25 दिनों से वह अपनी पत्नी के साथ अपनी बेटी के पास अमेरिका गये हुए है। बीती रात उनके घर के ऊपर किराये पर रहने वाले प्रिंसिपल संदीप अरोड़ा भी जम्मू गए हुए थे। इसी दौरान चोरों ने वारदात को अंजाम दिया।
उन्होंने बताया कि प्रेम सागर शर्मा से फोन पर हुई बातचीत के अनुसार पता चला है कि चोरों ने घर से करीब 5 लाख रुपए नकद, लाखों रुपये के नोटों के हार, सोने के आभूषण, इन्वर्टर बैटरी और यहां तक कि घरेलू नल भी ले गए है। जांच अधिकारी एएसआई राज मसीह ने फोन पर बताया कि उन्होंने घटना स्थल का दौरा किया है, लेकिन फिलहाल चोरी गये सामान की सूची पीड़ित के परिजनों की ओर से नहीं दी गई है। सूची मिलने के बाद आगे की कार्रवाई शुरू की जाएगी। लेकिन उन्होंने कैमरे के सामने यह बात कहने से इनकार कर दिया।