बठिंडा – लूटपाट और चोरी की वारदातें लगातार बढ़ती जा रही है। चोर अब धार्मिक स्थलों को निशाना बना रहे है। ऐसा ही मामला बठिंडा से सामने आया है। जहां चोरों ने गुरुद्वारा साहिब को निशाना बनाया। चोरों ने जनता नगर गुरुद्वारा साहिब में रखी गोलक में से नगदी लूट कर फरार हो गए।
सेवादार ने जानकारी देते हुए बताया कि सुबह 7 बजे प्रधान मिट्ठू सिंह का फोन आया था। जिसके बाद चोरी की घटना का पता चला। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे। घटना की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारी ने बताया कि गुरुद्वारा साहिब में गोलक से चोरी की सूचना मिली थी।
उन्होंने बताया कि कमेटी के सदस्यों ने बताया कि 150 के करीब की नगदी थी। पुलिस अधिकारी ने बताया कि फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट को बुलाया है और जांच के बाद आगे की कार्रवाही की जाएगी।