फगवाड़ाः शहर में चोर बेखौफ होकर चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहै हैं। ताज़ा मामला फगवाड़ा की जेसीटी मारकीट का है। जहां चोरों ने एक ही रात में मारकीट की 3 दुकानों को निशाना बनाया। जिनमें से 2 मैडिकल स्टोर की दुकानें थी और एक दुकान करियाना स्टोर की थी।
राज मैडिकल स्टोर के मालिक ने बताया वह मंदिर की कमेटी का प्रधान है ओर उन्होंने मंदिर की नकदी भी अपने गले में रखी हुई थी जिसे चोरों चोरी करते फरार हो गए। उन्होंन इस चौरी की वारदात को लेकर सरकार पर निशाने साधते कहा कि प्रशासन वह सरकार को सभी टैक्स देने के बावजूद भी घर में चैन की नींद नहीं सो सकते। उन्होंने सरकार गुहार लगाई है कि वह शहर में बढ़ रही चोरी की वारदातों को रोकें। वहीं तेजस मैडिकल स्टोर के मालिक ओर कोशल करियान स्टोर के मालिक ने भी पुलिस प्रशासन से शहर में बढ़ रही चौरी की वारदातों पर अंकुश लगाने की अपील की।
पुलिध अधिकारी ने बताया कि उन्हों रात के 3 बजे इस घटना के बारे में पचा चला था। उनहोंने कहा कि चोरों ने तीन दुकानों को निशाना बनाया जिमने से एक तेजस मैडिकल स्टोर, राज मैडिकल स्टोर ओर तीसरी दुकान कोशल करियाना स्टोर है। मौके पर पहुंचकर उन्होंने घटना स्थल का जाइज़ा लिया। उन्होंने कहा कि हम आस पास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाल रहै है। जल्द ही चोरों की गिरफ्तार कर लिया जाएगा।