लुधियानाः बहादुर के रोड पर चोरी की वारदात का मामला सामने आया है। जहां देर रात 3 बजे मारुति कार सवार होकर आए 4 बदमाशों ने सिद्धू गैजेट्स मोबाइल शॉप को निशाना बनाया। घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। मामले की जानकारी देते हुए दुकानदार संदीप सिंह ने बताया कि वह रोजाना की तरह अपनी मोबाइल की दुकान बंद करके देर रात घर चला गया था। उन्होंने कहा कि आज सुबह उसे PCR की टीम ने फोन कर घटना की सूचना दी।
संदीप के मुताबिक दुकानदार ने जब सीसीटीवी कैमरे चेक किए तो पता चला कि 4 चोर मारुति कार में आए। बदमाशों ने दुकान में सभी दराज खोल नकदी और मोबाइल लेकर फरार हो गए। एक चोर ने दुकान के बाहर रेकी की और तीन चोरों ने दुकान का शटर सब्बल से उखाड़ा। दुकान में दाखिल हो गल्ले से करीब 10 हजार रुपए और कई मोबाइल चुराए। संदीप ने कहा कि वह इस मामले संबंधी थाना सलेम टाबरी की पुलिस को शिकायत देगा।
