कोटकपुरा : शहरों मे आए दिन चोरी की घटनाएं बढती जा रहीं हैं, चोर बेखौफ होकर इन घटनाओं को अंजाम दे रहै हैं। ऐसी ही एक घटना कोटकपूरा के गांव लाले से सामने आई है। यहां चोर ने बिजली की दुकान को निशाना बनाया है। जानकारी देते हुए दुकान के मालिक गुरप्रीत सिंह ने कहा कि मैं बिजली के सामान की मरम्मत का काम करता हूं। मेरी दुकान से एक अज्ञात चोर बिजली के तारों के बंडल और पानी की मोटरों लेकर फरार हो गया, जिसका पता दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरों से लग गया।
यह सारी घटना दुकान में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई, जो बिजली के तार के बंडल और पानी की मोटर लेकर फरार हो गया। एसएचओ अमृतपाल सिंह भाटी ने कहा प्राथमिकी मामला दर्ज कर ली गई है और इस घटना जांच की जा रही है।