अमृतसर : चोरी और लूट की वारदातें लगातार बढ़ती ही जा रही है। चोर अब धार्मिक स्थानों को निशाना बना रहे है। ऐसा ही मामला अमृतसर से सामने आया है। जहां चोर ने एक मंदिर को निशाना बनाया। चोर ने जज नगर स्थित दमुही शिवाला मंदिर में चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। चोर मंदिर के अंदर बने छोटे-छोटे गल्लों से रुपए निकाल कर ले गया। चोरी की यह वारदात वहां लगे सीसीटीवी में कैद हो गई है।
शिवाला कमेटी के सदस्य सुरिंदर अरोड़ा ने बताया कि पहले भी मंदिर में चोरियां होती रही हैं। हर बार एक ही शख्स चोरी करता है। वह पुलिस में शिकायत करते हैं, लेकिन पुलिस कुछ दिन उसे हवालात में रखकर जमानत दे देती है। उन्होंने चोर की फोटो और डिटेल भी पुलिस के हवाले की है। उन्होंने कहा कि मंदिर की दान पेटियों से चोरी हुई है कितनी हुई है इसका अंदाजा लगाना मुश्किल है, क्योंकि महीना पूरा होने के बाद ही दान पेटी खोली जाती है।
मंदिर के पुजारी किशन देव ने बताया कि सुबह पांच बजे उन्होंने मंदिर खोला तो देखा कि शंकर भगवान की मूर्ति के आगे जो गल्ला रखा था वह गायब है। फिर बग्लामुखी माता मंदिर का दरवाजा टूटा है और उनके गले का हार गायब था। मंदिर में रखे दूसरे गल्ले से रुपए गायब थे। चोर पीछे के रास्ते से आया और दरवाजों को तोड़कर वहां से रुपए चोरी करके ले गया।
मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारी के मुताबिक मामले की जानकारी मिली है। उन्होंने सीसीटीवी फुटेज और चोर की फोटो ले ली है। जल्द ही इस मामले में जांच करके कार्रवाई की जाएगी। कमेटी सदस्यों ने बताया कि एक ही चोर मंदिर में बार-बार चोरी करता है। लेकिन पुलिस कार्रवाई नहीं करती। अगर इस बार भी कार्रवाई नहीं हुई तो वह थाने के बाहर प्रदर्शन करेंगे।