लुधियानाः जिले में चोरी की वारदाते रुकने का नाम नहीं ले रही है। आए दिन बेखौफ चोर सरेआम वारदातों को अंजाम दे रहे है। वहीं ताजा मामला ढिल्लों नगर स्टार रोड लोहारा से सामने आया है। जहां चोरों ने वारदात को अंजाम दिया है। इसकी सीसीटीवी फुटेज भी सामने आई है। जिसमें 2 व्यक्ति एक घर में चोरी की वारदात को अंजाम देते है। परिवार सो रहा था। कमरे में चार्जिंग पर लगा मोबाइल बदमाश चुरा लेते है। दरवाजे में लटकते कपड़ों में करीब 12 हजार नकदी व अन्य जरूरी कागजात ले जाते है।
जानकारी देते हुए गणेश कुमार पप्पू ने कहा कि वह ढिल्लों नगर स्टार रोड लोहारा के रहने वाले है। उनकी जॉइंट फेमिली है। रोजाना की तरह पूरा परिवार रात को सो गया। रात करीब करीब डेढ़ बजे के बाद दो अज्ञात युवक उनके घर के बाहर आए। उनके पड़ोसियों के घर को पहले बदमाशों ने निशाना बनाना चाहा। लेकिन एक चोर पड़ोसियों की दीवार फांद कर उनके घर दाखिल हुआ।
चोर के साथी ने घर के बाहर ही खड़ा रहा। वह कमरे में सो रहे थे। रात को उनका मोबाइल चार्जिंग पर लगा था जिसे चोर ले गए। कमरे के दरवाजे पर कपड़े लटकाए थे जिसे बदमाश अपने साथ ले गया। पेंट की जेब में करीब 12 हजार रुपए थे। उन्होंने किसी व्यक्ति की पेमेंट करनी थी। चोर वारदात को अंजाम देकर घर से चुराए कपड़े खाली प्लाट में फेंक गए। सुबह जब उनकी नींद खुली तो चोरी की वारदात का पता चला। गणेश मुताबिक थाना डाबा की पुलिस को सूचित कर दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।