राजनीति में भी हो सकता है फेरबदल, इस मंत्री की हो सकती है छुट्टी
चंडीगढ़ः जालंधर पश्चिम उपचुनाव में आप पार्टी के उम्मीदवार मोहिंदर भगत ने 37 से अधिक वोटों से जीत हासिल की। वहीं इस जीत के बाद कहा जा रहा है कि राज्य में जल्द बड़े स्तर पर प्रशासनिक व राजनीतिक फेरबदल हो सकता है। आम आदमी पार्टी के संगठनात्मक ढांचे में बदलाव के साथ कई मंत्रियों, बोर्ड व निगमों के अध्यक्षों पर भी गाज गिर सकती है। प्रशासनिक तौर पर भी बड़े पैमाने पर बदलाव हो सकता है। हालांकि आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेतृत्व ने इसे महज अटकलें बताया है, लेकिन सत्ता और प्रशासनिक गलियारों में इस बात की चर्चा जोरों पर है कि मुख्यमंत्री आने वाले दिनों में अपने मंत्रिमंडल में फेरबदल कर सकते हैं।
कैबिनेट मंत्री मीत हेयर के सांसद बनने के बाद खाली हुई कैबिनेट की सीट को भरना तय है। इसके अलावा कैबिनेट में दो सीटें पहले से ही खाली पड़ी हैं, जिन्हें इस बार के फेरबदल में भरा जा सकता है। बताया जा रहा है कि आधा दर्जन से ज्यादा मंत्रियों की छुट्टी भी हो सकती है और जिन विधायकों ने संसदीय चुनाव में पार्टी के लिए बेहतर काम किया है, उन चेहरों को कैबिनेट में जगह मिल सकती है।
बता दें कि लोकसभा चुनाव में हार के कारणों का पता लगाने के लिए उम्मीदवारों, विधायकों, विभिन्न बोर्डों के अध्यक्षों, सदस्यों और अन्य वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक के दौरान मुख्यमंत्री पहले ही संकेत दे चुके हैं कि कई नेताओं को बड़ी जिम्मेदारी दी जाएगी और कुछ को बर्खास्त भी किया जा सकता है।
इसी तरह जालंधर उपचुनाव के दौरान मुख्यमंत्री ने मतदाताओं से पार्टी के उम्मीदवार को जिताने की अपील के दौरान साफ कहा है कि वह मोहिंदर भगत को मंत्री बनाएंगे। ऐसे में आज जीत हासिल करने के बाद साफ हो गया है कि मोहिंदर भगत चुनाव जीतने के बाद उन्हें वादे के मुताबिक कैबिनेट में जगह मिल सकती है। सूत्रों के अनुसार कहा जा रहा है कि जालंधर जिले के पहले मंत्री बलकार सिंह की छुट्टी हो सकती है।