लुधियाना: सलेम टाबरी के चांदनी चौक इलाके में सिलेंडर फटने का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार किराए के मकान में रहने वाले रियाज अहमद के घर में देर रात दूध गर्म करते समय घरेलू गैस सिलेंडर में आग लग गई। आग लगने से दहशत का माहौल बन गया।
अमनदीप ने बताया कि रात करीब 10 बजे जब परिवार के लिए दूध गर्म किया जा रहा था तो गैस सिलेंडर के पाइप में आग लग गई और कुछ ही देर में आग ने भयानक रूप ले लिया। इस आगजनी में घरेलू सामान जलकर राख हो गया। उन्होंने बताया कि इलाके के निवासियों ने बाल्टियां और रेत डालकर आग पर काबू पाने की कोशिश की, लेकिन आग की लपटें लगातार बढ़ती जा रही थीं।
जिसके बाद घटना की सूचना दमकल विभाग को दी गई। सूचना मिलते ही दमकल विभाग की टीम ने आग पर काबू पाया गया। गनीमत रही कि कोई जानी नुकसान नही हुआ। हालांकि स्थानीय निवासियों और फायर ब्रिगेड टीम की मुस्तेदी से भयानक हादसा टल गया।
