गुरदासपुरः गुरदासपुर के कस्बे हरचोवाल के पास कल देर रात हरचोवाल-हरगोबिंदपुर रोड पर स्थित सड़क किनारे बनी एक झोपड़ी में अचानक आग लग गई, जिससे उस झोपड़ी में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया । वहीं, इस झोंपड़ी के मालिक बुजुर्ग पति-पत्नी से बात करने पर उन्होंने बताया कि वह पास के गांव के हैं, वह हर वर्ष सीज़न के समय यहां आकर गुड़ बनाते थे, और अपनी रोज़ी रोटी कमाते थे।
उन्होंने कहा की झोंपड़ी में आग लगने से झोंपड़ी में पड़ा सारा सामान जलकर राख हो गया, अब उनके पास कुछ भी नहीं बचा। बुजुर्ग पति-पत्नी ने बताया कि झोंपड़ी में लगभग दो क्विंटल गुड़ तैयार पड़ा हुआ था , जिसे वे इन दिनों बेच रहे थे। इसके साथ ही उनका बिस्तर और अन्य सामान भी था जो कि आग लगने से जलकर राख हो गया।