मोगाः कस्बा बाघा पुराना में एसबीआई बैंक के एटीएम लॉबी से एक चोरी की घटना सामने आई है। जहां 2 चोर बैंक एटीएम लॉबी से नगदी नहीं बल्कि वहां से indoor ac unit उखाड़ ले गए। हैरानी की बात यह है कि बेखौफ चोरों ने दिन में ही घटना को अंजाम दिया। चोरी की सारी घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। चोरी की घटना की जानकारी बैंक मैनेजर द्वारा पुलिस को दे दी गई है। सीसीटीवी में देखा जा सकता है कि कैसे 2 लोग बाइक पर आते है। फिर दोनों एटीएम लॉबी में दाखिल होते है। इस दौरान एक आदमी वहां पड़े डस्टबिन को उल्टा रख कर उस पर खड़ा हो जाता है और indoor AC unit की तारे काट कर यूनिट उखाड़ ले जाता है।
वहीं एसबीआई के बैंक मैनेजर ने बताया कि कैसे 2 लोग एटीएम में दाखिल होकर बेखौफ हो घटना को अंजाम देकर चले गए। उन्होंने कहा कि पुलिस को घटना संबंधी जानकारी दे दी गई है। उनका आरोप है कि अभी तक पुलिस की तरफ से कोई कार्रवाई नहीं की गई। उन्होंने कहा कि पुलिस ने अभी तक बैंक में आकर जांच तक नहीं की। बैंक मैनेजर ने कहा कि कुछ समय पहले बैंक का एक मोटर साइकल भी चोरी हुआ था। पुलिस की तरफ़ से अभी तक उस शिकायत पर भी कोई कार्रवाई नहीं की गई।