लुधियाना: लुधियाना के गिल रोड दाना मंडी के एक मैरिज पैलेस में आयोजित अमरिंंदर सिहं राजा वड़िंग के कार्यक्रम के बाहर उस समय हंगामा मच गया जब वहां सिमरजीत सिंह बैंस के खिलाफ रेप का मामला दर्ज कराने वाली महिला पहुंच गई।
वीडियो देखने के लिए link पर Click करें
महिला ने वहां पहुंचकर अमरिंंदर सिहं राजा वड़िंग और सिमरजीत बैंस का विरोध करना शुरू कर दिया। पीड़ित औरत ने कहा क कांग्रेस ने सिमरजीत बैंस को अपनी पार्टी में लेकर अच्धा नहीं किया, हम इसका विरोध जारी रखेंगे।
