मोहालीः सोशल मीडिया एक वीडियो काफी वायरल हो रही जिसमें कुछ यूवक आपस में मारपीट करते दिखाई दे रहै हैं। यह वीडियो पंचकूला की बताई जा रही है। मिली जानकारी के अनुसार देर रात 3:00 पंचकूला के चंडी मंदिर टोल प्लाजा के पास कुछ यूवक- यूवतियों का आपस में झगड़ा हो गया था जिसके बाद उन्होंन मारपीट शुरू कर दी।
Punjab: युवक-युवतियों में झगड़े की वीडियो हुई वायरल, लगे गंभीर आरोप#Punjab #BREAKINGNEWS pic.twitter.com/b1H9wnoOIz
— Encounter India (@Encounter_India) August 27, 2024
मिली जानकारी के अनुसार जीरकपुर और मनी माजरा के युवक और युवतियो का आपस में काफी झगड़ा हो रहा है जिसमें एक वयक्ति की बाजू की हड्डी और ड्राइवर के सिर और आंखों पर चोट लग गई और पैर फैक्चर आया है। इस झगड़े में एक युवती के कपड़े तक फाड़ दिएऔर युवती के मुंह पर कुछ नशीला और जहरीला पदार्थ भी फेंकने के आरोप लगे हैं।
इस मामले में चंडी मंदिर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए दूसरे पक्ष के ऊपर पर्चा दर्ज किया है और जांच अधिकारी का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।