अमृतसर – महानगर में कानून व्यवस्था की स्थिति पूरी तरह से चरमरा चुकी है और लोगों के मन में कानून का कोई डर नहीं है। डी डिविजन पुलिस स्टेशन के अंतर्गत आने वाले सुनियारिया वाले खुंह के इलाके से सामने आया है। जहां इलाके में रहने वाले दो भाइयों पर कुछ युवकों ने धारदार हथियार से हमला कर घायल करने का मामला सामने आया है। इस मामले में पुलिस को शिकायत दी थी। लेकिन पुलिस से शिकायत के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की।
Punjab : पीड़ित परिवार ने थाने के बाहर किया रोष प्रदर्शन, देखें वीडियो pic.twitter.com/GSVkPP1tjv
— Encounter India (@Encounter_India) August 26, 2024
जिसके बाद पीड़ित परिवार ने थाने के बाहर धरना प्रदर्शन कर इंसाफ की मांग की है। इस संबंध में पीड़ित नोजवान और उसकी बहन ने बताया कि उनके इलाके के कपूर परिवार के खिलाफ गवाही देने का खामियाजा भुगतना पड़ा है। जिसके कारण आरोपी नोजवानों ने उनके दो भाइयों को घर के अंदर धारदार हथियार से घायल कर दिया गया। इस संबंधी पुलिस को शिकायत दर्ज करवाने के बाद भी राजनीतिक प्रभाव के कारण पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है।
जिसके चलते उन्हें मजबूरन थाने के बाहर रोष प्रदर्शन करना पड़ रहा है। इस संबंधी जानकारी देते एएसआई थाना डी डिवीजन चरण सिंह ने बताया कि हमें शिकायत मिली थी कि 16 अगस्त को दो भाइयों पर तेजधार हथियार से हमला किया गया था। हमने मौके पर पहुंचकर जांच की है। फिलहाल मामले की सूचना उच्चाधिकारियों को दी जाएगी। जिसके बाद बनती कार्रवाई की जाएगी।