पठानकोट : जिले में चोरी के मामलों में लगातार बढ़ोतरी देखी जा रही है और चोर आए दिन चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। ऐसा ही कुछ मामला पठानकोट जम्मू नेशनल हाईवे इंडियन ऑयल के पास देखने को मिला, जहां एक चोर ने स्पेयर पार्ट्स की दुकान में वारदात को अंजाम दिया। दुकान संजीव कुमार ने बताया कि हमारी दुकान से काफी दिनों से सामान चोरी हो रहा था, लेकिन उन्हें पता नही लग रहा था।
दुकानदार ने बताया कि उसकी दुकान में काम करने वाले लड़के गाड़ी में सामान की डिलीवरी देने गए थे। जब वापिस आए तो उन्होंने देखा कि एक चोर जो कि बैटरियां उठाकर साथ के प्लाट में फेंक रहा था। जब उन्होंने गाड़ी खड़ी की तो इसी दौरान चोर फरार हो गया। दुकानदार ने बताया कि उसे लगभग 2 लाख रुपये का नुकसान हुआ है। संजीव कुमार ने बताया कि सीसीटीवी कैमरे चैक किए तो सीसीटीवी फुटेज में दिखाई दिया कि एक सप्ताह में चोर ने दो बार वारदात को अंजाम दिया है। उन्होंने बताया कि चोर स्पेयर पार्ट्स की दुकान से बैटरी चुराते हुए कैमरे में कैद हो गया है।
पुलिस को सबूत के तौर पर सीसीटीवी फुटेज देने और उनके द्वारा आवेदन देने के बावजूद उस चोर के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। दुकानदार ने पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिस ने कहा कि वह बीजी है। पुलिस ने कहा कि वह इलैक्शन और राम लीला में बीजी है। जबकि चोर बेखौफ होकर चोरी की घटना को अंजाम दे रहा है