लाखों के गहने, 2 फोन, 6 लाख नकदी लेकर हुआ फरार
लुधियाना : चोर और लुटेरों अब मैरिज पैलेसों में शादी समारोह में भी बेखौफ होकर वारदातों को अंजाम दे रहे है। यह वारदातें लगातार बढ़ती ही जा रही है। मैरिज पैलेस के प्रबंधक भी कही न कही इसके लिए जिम्मेवार है। जो बिना वेरीफिकेशन के शादी समारोह में बाहरी लोगों को घुसने से रोकने में असमर्थ है। ताजा मामला मुल्लापुर दाखा नजदीक बने पैलेस मैरिज विला का सामने आया है। पैलेस में सूट-बूट में घुमता चोर अचानक से सोफे पर पड़ा शादी वाली लड़की के परिवार का बैग उठा कर रफू-चक्कर हो गया।
Punjab News : सूट-बूट में आया चोर, शादी समारोह से बैग लेकर हुआ फरार, देखें वीडियोhttps://t.co/xvXtpjRbUN#ShilpaShinde #PaatalLok2 pic.twitter.com/LPAJTR7gqw
— Encounter India (@Encounter_India) January 19, 2025
चोरी की यह घटना पैलेस में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई है। दिलप्रीत सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि वह अर्बन अस्टेट दुगरी के रहने वाले है। उनकी बहन की शादी मैरिज विला पैलेस फिरोजपुर रोड पर थी। शादी समारोह में सभी मनोरंजन कर रहे थे। इस दौरान एक चोर पैलेस में सूट-बूट पहने आया। जिसके बाद उसने सोफे पर पड़ा बैग उठाकर फरार हो गया। कुछ देर बाद जब परिवार ने बैग ढूंढना शुरू किया तो बैग नहीं मिला। पैलेस में लगे सीसीटीवी चैक करने पर घटना का पता लगा।
जिसके बाद घटना की सूचना दाखा-मुल्लापुर की पुलिस को दी। दिलप्रीत ने कहा कि पैलेस के प्रबंधकों से जब इस चोरी के बारे पूछा तो उन्होंने उनसे गलत व्यवहार किया। दिलप्रीत ने कहा कि मैरिज पैलेस के अंदर की सुरक्षा व्यवस्था पैलेस मालिकों को ही करना होती है। दिलप्रीत ने बताया कि बैग में साढ़े 4 लाख के गहने, 6 लाख रुपए की नकदी और 1 आई फोन 14 प्रो 12 थे। फिलहाल पुलिस को शिकायत दर्ज करवाई है। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि जल्द चोर को दबोच लिया जाएगा।