नंगलः नंगल शहर की सड़कों पर लगे कूड़े के ढेर शहर निवासीयों के लिए मुसीबत बनते दिखाई दे रहै हैं। आम लोगों को सड़कों से भी अपना चेहरा ढंके हुए गुजरते देख जा सकता है। नंगल शहर की गयानी मारकीट से होकर राज नगर जाने वाली सड़कों पर कूड़ा बिखरे हुए देखा जा सकता है। इन सड़कों का निर्माण नगर परिषद द्वारा आम लोगों के आने जाने के लिए किया गया है नाकि कूड़ा फेंकने के लिए।
वीडियो देखने के लिए link पर Click करें
लेकिन इस गली के हालात इतने खराब हो चुके हैं कि लोगों द्वारा फेंका गया कूड़ा अब पास रहने वाले लोगों के लिए बिमारी का कारण बनता जा रहा है। इस जगह से आ रही बदबू मक्खीयां ओर मच्धर से लोगों का जीना मुश्किल हो चुका है। इस जगह के पास रहते लोगों का कहना है कि इस जगह की सफाई भी की जाती है लेकिन भी लोग अंधेरे का फायदा उठाकर या आंख बचाकर कूड़ा फैंक कर चले जाते है। उन्होंने प्रशासन और नगर निगम को गुहार लगाई है कि इस जगह पर कूड़ा फैंकने वालों के खिलाफ सख्त से सख्त कारवाई की जाए ।
इस मामले में जब नंगल नगर कोंसल प्रधान संजे साहनी से बात की गई तो उन्होने तुरंत इस जगह पर सूपरवाइज़र भेजकर स्थिती का जायज़ा लिया ओर उचित कारवाई सबंधी आदेश बी दिए। देखा जाए तों समय-समय पर सरकार ओर प्रशासन की ओर से साफ-सफाई सबंधी जागरुक्ता भी फैलाई जाती है लेकिन कहीं न कहीं आम लोगों ओर सफाई कर्मचारी अपनी ज़िंम्मेवारी को निभाते हुए नज़र नहीं आते।