संगरूर: ऑपरेशन अमृतपाल सिंह को लेकर कई सीसीटीवी सामने आ रही है। जिसमें से गुलाबी रंग की पगड़ी पहने बाइक पर घूम रहे शख्स की एक वीडियो काफी वायरल हुई और बताया जा रहा था कि अमृतपाल सिंह है। लेकिन अब इस तस्वीर की असल सच्चाई सामने आ गई है। दरअसल, मोटरसाइकिल के पीछे बैठने वाला शख्स अमृतपाल नहीं, बल्कि सिप्पी धीमान है। उक्त युवक खुद मीडिया के सामने आया है और उसने कहा है कि उसने इसके खिलाफ संगरूर के लोंगोवाल थाने में शिकायत दर्ज कराई है कि उसकी तस्वीर का गलत इस्तेमाल किया जा रहा है। उक्त युवक लोंगोवाल का रहने वाला है और यहां M.tech की पढ़ाई कर रहा है।

सिप्पी धीमान ने कहा कि उनकी तस्वीर वायरल हो रही है, जबकि उसकी शक्ल अमृतपाल से बिल्कुल मेल नहीं खाती और जहां तक गुलाबी पगड़ी की बात है तो इसे कोई भी पहन सकता है। इस बारे लौंगोवाल नगर परिषद की अध्यक्ष परमिंदर कौर बराड़ ने कहा कि पीड़िता हमारे गांव की रहने वाली है और गरीब परिवार से है। वह लौंगोवाल में ही कॉलेज में पढ़ता है और जो तस्वीर शेयर की जा रही है उससे उसका कोई लेना-देना नहीं है। उन्होंने कहा कि सिप्पी कभी संगरूर से बाहर नहीं गए और अब उन्हें आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन दिया गया है। पुलिस द्वारा इस मामले संबंधित एफ. आई.आर. दर्ज कर ली गई है।