पठानकोट/अनमोलः मदोपुर पेट्रोल पंप के पास दर्दनाक हादसे का मामला सामने आया है। मिली जानकारी के अनुसार नोएडा निवासी दम्पति अपने बेटे के साथ माता वैष्णो देवी से वापिस आ रहे थे। रास्ते में मदोपुर पेट्रोल पंप के पास नहर के डिवाइडर के पास खड़े होकर सल्फी लेते हुए संजीव कॉल आयु 53 साल के नहर में डूबने से मोत हो गई। हालांकि प्रसासन की तरफ से हिदयतो के बाद बोर्ड भी लगे हुए थे। डूबते हुए पिता को बचाने के लिये 26 वर्षीय बेटे ने उनकी जान बचाने के लिए नहर में छलांग लगा दी।
राह गिर गुजर समुदाये के व्यक्ति ने 26 वर्षीय लड़के की जान बचा ली। पिता की लाश गांव फिरोजपुर कला से मिली है प्रशासन के द्वारा लगाए गए। निर्देश अनुसार बोड पर लोगो द्वारा लोगो का ध्यान न देना उक्त घटनाओ का कारण बनता है। प्रशासन का कहना कि लोगो द्वारा सुचेत न होने के तहत आगामी दिनों में आदिक सुरक्षा हेतु इन जगहा पर पुलिस कर्मचारी तैनात किए जाएंगे।