लुधियाना: पंजाब में भले ही आप सरकार नशे के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई करते हुए नशे को खत्म करने के दावे कर रही है, लेकिन बीते दिन गैंगस्टर और पुलिस की मुठभेड़ में मारे गए संजू और गोपी को लेकर गोपी की माता ने चौंकाने वाले खुलासे किए है। 24 साल का युवक गोपी नशे का आदी था। इस मामले को लेकर जब उनकी माता से नशे को लेकर सवाल किया गया तो गैंगस्टर की माता ने कहा कि पंजाब में जब बिकता ही चिट्टा, मिलता ही चिट्टा तो उसके बेटे ने चिट्टा ही पीना है।
इस दौरान रोती हुई महिला ने नशे को लेकर सीएम भगवंत मान पर निशाना साधते हुए कहा कि पंजाब में नशे को लेकर सीएम मान ने क्या काम किए है? महिला ने पंजाब सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि जब अमृतपाल सिंह नशे को हटाने के काम कर रहा था तो मान सरकार ने उसे जेल भेज दिया। इस दौरान महिला ने सरकार पर सवाल उठाते हुए कहा कि प्रशासन बड़ी मछलियों पर क्यों करवाई नहीं करता। हमेशा छोटी मछलियों पर कार्रवाई की जाती है। वहीं महिला ने कहा जब उसका बेटा पहली बार चिट्टा पीने लगा था तो वह उससे दूर हो गई थी।