बटाला : पंजाब सरकार द्वारा हर वर्ष किसानों को नाड़ को आग न लगाने के लिए कैंप लगा कर जागरुक किया जाया है और नाड़ को आग लगाने वाले किसानों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की चेतावनी दी जाती है। इसके बावजूद भी किसानों द्वारा इस काम से गुरेज नहीं किया जाता। ऐसा ही मामला बटाला से सामने आया है।
किसानों द्वारा खेतों में नाड़ को लगाई आग ने भयानक रूप ले लिया। अचानक हवा का तेज प्रवाह होने के कारण गेहूं से भरे ट्रक को आग लग गई। आग इतनी भीषण थी कि गेहूं और ट्रक पूरी तरह जल गया। घटना की सूचना फायर बिग्रेड को दी गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड की गाड़ियों ने कड़ी मुश्क्कत के बाद आग पर काबू पाया।
ट्रक ड्राइवर ने जानकारी देते हुए बताया कि किसानों ने खेतों में नाड़ को आग लगाई हुई थी। आग इतनी भीषण थी कि ट्रक में मौजूद 40-45 लाख की गेहूं और ट्रक जलकर राख हो गया। पुलिस अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि खेतों में नाड़ को आग लगाई हुई थी। जिसके बाद तेज हवा होने के चलते आग ने भयानक रुप ले लिया। उन्होंने बताया कि इस आगजनी में लाखों का नुकसान हुआ है।