फिरोजपुर : भले ही पंजाब में सताधारित आम आदमी पार्टी की सरकार आप के सुप्रीमों अरविंद केजरीवाल द्वारा पंजाब की जनता को दी एक बड़ी गारंटी के बाद पंजाब में सत्ता पाने में कामयाब हुई वह गारंटी ये थी कि पंजाब के लोगों को एक नंबर की सेहत सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएगी। लोगों ने इस गारंटी पर विश्वास जताया और एक बार पंजाब में बड़े बहुमत के साथ आम आदमी पार्टी की सरकार बनाई, करीब पौने 2 साल बीत जाने के बाद भी पंजाब की जनता को यह इंतजार है कि अभी या आने वाले समय में अच्छी सेहत सुविधा पंजाब की सत्ताधारी सरकार आम आदमी पार्टी की सरकार उनको देगी मगर आलम कुछ और ही बयान कर रहा है। यह तस्वीर सरहदी जिला फिरोजपुर की है जहां पर रात के समय अचानक एक विल्सन नाम के व्यक्ति की तबीयत खराब हो जाती है जिसको पास ही के सिविल अस्पताल में लेकर गए। वहां पर उसकी मौत होने के बाद उसके साथियों द्वारा वहां पर मौजूद डॉक्टर यह कहा गया कि इसके पारिवारिक सदस्य फिरोजपुर से बाहर रहते है।
मृतक देह को सिविल अस्पताल की मोर्चरी के फ्रीजर में रखा जाए और सुबह उसके पारिवारिक सदस्य आने के बाद इसका अंतिम संस्कार करने के लिए शमशान घाट ले जाएंगे। मगर तब उनको वहां मौजूद डॉक्टरों द्वारा यह कहा गया की मोर्चरी में रखे गए सभी फ्रीजर खराब पड़े हैं और उनके पास इस शव को रखने के लिए किसी तरह का कोई इंतजाम नहीं है। अगर इस मृतक देह को फ्रीजर में रखना है तो इसे पास के हॉस्पिटल जीरा या मल्लावाला ले जाएं जो इस अस्पताल से करीब 30 किलोमीटर दूर है उसके साथियों के पास कोई और रास्ता नहीं था इसलिए मजबूरन उसके साथियों को बाजार से बर्फ खरीद कर उसको सड़क पर ही रखकर सुबह होने का इंतजार करना पड़ा। सुबह जब इस मामले के बारे में मीडिया को पता चला तो उन्होंने यह सारी घटना के बारे में प्रशासन को बताया तभी उनके द्वारा एक टीम भेज कर शव को शमशान घाट तक पहुंचाया।