फिरोजपुरः गांव खानपुर में हमलावारों को पुलिस को कोई खौफ नहीं। जिसके चलते प्रशासन की परवाह किए बिना सरेआम हमलावारों ने घर में घुसकर तेजधार हथियारों से व्यक्ति पर हमला कर दिया। इस दौरान हमलावारों ने पीड़ित परिवार के घर में भी तोड़फोड़ की। मामले की जानकारी देते हुए पीड़ित परिवार ने बताया कि उनका लड़का गांव में किसी के घर गया था, लेकिन गांव के युवकों ने हमारे लड़के के साथ मारपीट की और दो घरों को क्षतिग्रस्त कर दिया। जिसके बाद हमलावार तेजधार हथियारों के साथ उनके घर के मेन गेट को नुकसान पहुंचाते हुए उनके घुस गए और घरेलु सामान की तोड़फोड़ की। आरोप है कि घर के अंदर व्यक्ति पर तेजधार हथियारों से भी हमला किया गया।
व्यक्ति को तुरंत इलाज के लिए फिरोजपुर सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया। पीड़ित परिवार का आरोप है कि थाना कुलगड़ी पुलिस ने मौके पर आकर मामले की जांच तो की लेकिन इस मामले को लेकर कोई कार्रवाई नहीं हुई है। जिसके बाद पीड़ित परिवार ने प्रशासन से उचित अधिकारियों से कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने कहा कि आरोपियों के खिलाफ बनती कार्रवाई की जानी चाहिए और उन्हें इस मामले को लेकर इंसाफ दिलाया जाए। दूसरी ओर जब एनकाउंटर के पत्रकार ने थाना प्रभारी से बात करनी चाहिए तो वह मामले को टालते हुए नजर आए। वहीं इस घटना को लेकर जब उच्च अधिकारियों से बात करने की कोशिश की तो उन्होंने मीडिया से दूरी बना ली। ऐसे में इस मामले को लेकर पुलिस की कारगुजारी पर कई सवाल खड़े हो रहे है। पीड़ित परिवार द्वारा आरोप लगाए जा रहे है कि पुलिस मामले को दबाने की कोशिश कर रही है।