लुधियाना : न्यू हरगोबिंद नगर से वीडियो सामने आई है। गली से गुजर रहे एक्टिवा सवार युवक पर बाइक सवार युवकों ने दातर से हमला कर दिया। हमलावरों ने युवक को एक्टिवा सहित जमीन पर गिरा दिया। हमलावरों ने उसकी एक्टिवा को भी तोड़ा। जानकारी के मुताबिक युवक की बाजू और पीठ पर दातर के गहरे निशान पड़ गए। पीड़ित ने इलाके में एक चाय की दुकान में छुप कर उसने अपनी जान बचाई।
Punjab: Attackers attacked a young man riding Activa with a sharp weapon, watch video#Punjab #Attackers #attacked #young #man #riding #Activa #with #sharp #weapon #watch #video #encounterindia #encounternews pic.twitter.com/oMIGkTvGOH
— Encounter News (@Encounter_India) July 27, 2024
लुटेरे उस युवक का गली में गिरा मोबाइल भी उठा कर ले गए। इलाका निवासी किरपाल सिंह ने कहा कि न्यू हरगोबिंद नगर की गली नंबर डेढ़ में बाइक सवार हमलावरों ने एक्टिवा पर जा रहे युवक को घेर लिया। हमलावर उसका ईस्सा नगरी पुली की तरफ से पीछा करते आ रहे थे। एक्टिवा सवार जैसे ही गली में पहुंचा तो हमलावरों ने उसे घेर लिया। उस पर दात से हमला किया।
किरपाल ने कहा कि घटना स्थल से चंद कदमों की दूरी पर विधायक अशोक पराशर पप्पी का मुख्य दफ्तर है। सरेआम मोहल्ले में लोगों के साथ लूटपाट हो रही है। इलाका पुलिस की ढीली गश्त पर ये बड़ा सवाल है। इस घटना के बाद इलाके के लोगों में डर बना हुआ है। SHO अमृतपाल शर्मा ने कहा कि सीसीटीवी फुटेज पुलिस ने कब्जे में ले ली है। हमलावरों को जल्द पकड़ लिया जाएगा।