जीराः फिरोजपुर के जीरा में शराब फैक्टरी को बंद करवाने को लेकर धरना जारी है। पुलिस मुलाजिमों के लिए मुश्किलें बढ़ती जा रही है। जीरा में आज भी माहौल तनावपूर्ण बना हुआ है। दरअसल, पुलिस द्वारा प्रदर्शन कर रहे लोगों पर लाठीचार्ज करने के बाद एक बार फिर से माहौल तनावपूर्ण होता दिखाई दे रहा है।
वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे पुलिस के द्वारा प्रदर्शनकारियों पर लाठीयां बरसाई जा रही है। वहीं दूसरी ओर शराब फैकटरी को बंद करवाने को लेकर बड़ी गिनती में किसान बसों में सवार होकर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे है। बताया जा रहा है कि जीरा शराब फैक्टरी के बाहर किसान यूनियन बेरिगेट तोड़ कर आगे बड़ रहे थे। इस दौरान किसानों ने बेरीकेड्स खेतों में फैंक दिए। किसानों ने बेरीकेड्स के तौर पर वहां पर बसें खड़ी कर दी हैं।
बताया जा रहा है कि मुलाजिमों पर गाड़ी चढ़ाने की भी कोशिश की गई। स्थिति को कंट्रोल करने के लिए 10 जिलों की पुलिस धरने वाली जगह पर तैनात है। इस दौरान एसएसपी स्थिति को संभालने में डटे हुए हैं। इसी दौरान पुलिस द्वारा किसान यूनियन को रोकने की कोशिश की गई। लेकिन किसानों के ना रूकने पर पुलिस द्वारा लाठीचार्ज किया गया।
बता दें कि हाईकोर्ट ने आदेश जारी किए थे कि शराब फैक्टरी से 300 मीटर की दूरी पर धरना लगाया जाए। 300 मीटर की दायरे में धारा 144 लागू की गई थी। दूसरी तरफ फैक्टरी खुलवाने का आदेश दिया गया था। जिक्रयोग्य है कि फैक्टरी का दूसरा गेट खुलवाने के बाद यह बवाल बढ़ा है। दूसरी तरफ संयुक्त किसान मोर्चा ने मीटिंग का ऐलान किया था जिसमें कोई बड़ी रणनीति तैयार की जानी थी। बता दें कि पिछले 4-5 महीने से स्थानीय लोगों द्वारा शराब फैक्टरी के बाहर धरना दिया जा रहा था। उनकी मांग थी कि शराब फैक्टरी को बंद करवाय जाए।