गुरदासपुरः जिलें कस्बा धारीवाल थाने से बड़ी ख़बर सामने आई है। जहां थाने में से संतरी की राइफल छीनकर एक व्यक्ति फरार हो गया है। संतरी ने मामले की शिकायत थाने में दर्ज करवा दी हुई है। लेकिन इसके बावजूद कोई कार्रवाई पुलिस की ओर से नहीं की गई। जिसके बाद परेशान होकर पीड़ित जसविंदर सिंह ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर की है। जसविंदर ने बताया कि इस मामले को लेकर थाने में चक्कर काटते-काटते उसे डेढ माह हो गया है। लेकिन थानेदार उस पर पर्चा दर्ज करने की उसे धमकी दे रहा है।
जसविंदर सिंह ने कहा कि थानेदार उसे धमकी देकर कह रहा है कि पीड़ित ने घर पर आए थानेदार पर ईटों से हमला किया है। जसविंदर ने सोशल मीडिया पर बताया कि मैंने नहीं बल्कि कुछ लोगों ने मेरे घर पर पत्थर मारकर हमला किया है। वह सोशल मीडिया के जरिए बता रहा है कि वह थाने से एसएलआर खोकर ले आया है और पीड़ित ने कहा कि इस मामले को लेकर थानेदार को उसने फोन भी किया है और कहा कि वह उन दोनों लोगों को मार देगा जिसने उसके घर पर ईंटों से हमला किया है। उसने कहा कि इसकी जिम्मेदारी थानेदार सरबजीत सिंह की जिम्मेदारी होगी। जसविंदर ने धमकी देते हुए कहा कि मेरे खिलाफ अब जो थानेदार ने कार्रवाई करनी है वह कर सकता है।