मोहालीः देर रात 1 बजे के करीब पुल के पास मोटरसाइकिल ओर वेरका टैंकर के बीच बयानक टक्कर हो गई। इस भयानक टक्कर में मोटरसाइकिल सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि दूसरे व्यक्ति की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिसे 32 सेक्टर हस्पताल में दाखल करवाया गया है।
इस हादसे की सूचना पुलिस को मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची तो मृतक सागर और घायल मिथन के परिवार और रिश्तेदारों के साथ बहस होने लगी। मिली जानकारी के मुताबिक मित्रक के परिजनों ने पुलिस से कहा कि पहले कैंटर चालक को गिरफ्तार करो उसके बाद हम शव को सड़क से उठाने देगें।
पुलिस कर्मी ने कहा की उनके समझाने के बाद भी जब उन्होंने परिजन शव को उठाने नहीं दे रहे थे, जिसके कारण लंबा जाम लगने लगा था, जब शव को उठाया गया तो पुलिस पर पथराव किया गया, जिसके कारण पुलिस प्रशासन की गाड़ी का शीशा भी टुट गया। दूसरी ओर मृतक के परिजनों ने थाने के बाहर नारेबाज़ी करके रोष पर्दशन किया। उन्होंने पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारे भी लगाए।