संगरूरः सीएम भगवंत मान के जिले से बड़ी खबर सामने आई है। जहां कच्चे टीचरों ने सीएम मान के घर के पास प्रदर्शन करने पहुंचे। इस दौरान सीएम मान के घर के पास पहुंचने से पहले पुलिस ने कच्चे अध्यापकों को रोकने की कोशिश की। इस दौरान टीचर और पुलिस मुलाजिम आमने-सामने हो गए। पुलिस द्वारा रोकने पर प्रदर्शनकारी उनसे उलझ गए। जिसके बाद कच्चे अध्यापकों द्वारा सीएम मान के घर के पास ही प्रदर्शन किया जा रहा है। बता दें कि सैकड़ों कच्चे शिक्षक संगरूर के गांव खुराना से मुख्यमंत्री आवास की ओर प्रदर्शन करने जा रहे थे।
मिली जानकारी के मुताबिक कच्चा अध्यापकों के समर्थन में पहुंचे भारतीय किसान यूनियन उगराहा के नेताओं पर भी पुलिस ने लाठीचार्ज किया है, जिसके बाद उन्हें हिरासत में ले लिया गया है। दूसरी ओर इस मामले को लेकर पुलिस का कहना है कि उन्होंने प्रदर्शनकारियों को शांतिपूर्वक रोकने की कोशिश की और इस दौरान उन्होंने पुलिस पर हमला कर दिया। जिसके बाद पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा।