मोहालीः ईटीटी 2364 अध्यापक यूनियन का पंजाब सरकार के खिलाफ प्रदर्शन लगातार जारी है। बुधवार को यूनियन के 2 अध्यापक पेट्रोल की बोतलें लेकर पंजाब स्कूल शिक्षा विभाग की बिल्डिंग पर चढ़ गए और आत्मदाह की चेतावनी दी। वहीं यूनियन के अन्य वालंटियरों ने बिल्डिंग के बाहर प्रदर्शन किया।
ईटीटी शिक्षकों ने चेतावनी देते कहा कि अगर तत्काल प्रभाव से उन्हें नियुक्ति पत्र जारी नहीं किए गए तो प्रदर्शन तेज किया जाएगा। जिसकी जिम्मेदारी सरकार की होगी। यूनियन का कहना है कि पिछले 4 साल से सरकार से ज्वाइनिंग लेटर की मांग कर रहे है। हर बार मीटिंग कर उन्हें झूठे आश्वासन दिए जा रहे है, लेकिन उनकी मांग पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। एक दिन पहले भी मीटिंग की गई है, लेकिन उनकी मांग को गंभीरता से नहीं लिया जा रहा है।