श्री आनंदपुर साहिब : शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस के गांव गंभीरपुर में 29 सितंबर से शांतिपूर्वक धरना दे रहे है। ईटीटी टेट पास बेरोजगार 5994 अध्यापक यूनियन पंजाब के दो साथियों आदर्श अबोहर और अनमोल बल्लूआना ने देर रात पानी की टंकी पर पेट्रोल की बोलतें लेकर चढ़ गए। गांव ढेर में स्थित वे बोतलें लेकर ऊपर गए हैं। टंकी पर बैठे साथियों का कहना है कि उक्त भर्ती पिछले दो साल से चल रही है।
लेकिन सरकार इसे पूरा करने पर कोई ध्यान नहीं दे रही है। जिस कारण उम्मीदवार मानसिक परेशानी का शिकार हो रहे है। उन्होंने कहा कि अब जबकि सारी प्रक्रिया पूरी हो चुकी है, तब भी जिला चुनाव पोर्टल यह कहकर खोला जा रहा है कि कोड ऑफ कंडक्ट लगा होने का लगा दिया है। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर सरकार जल्द से जल्द थाना चुनाव पोर्टल खोलकर थाना चुनाव नहीं कराती है।
अध्यापकों ने कहा कि अगर उन्हें स्कूलों में ज्वाइंन ने करवाया तो अपने आपको आग लगाकर आत्मदाह कर लेंगे। इसकी की जिम्मेदार मुख्यमंत्री पंजाब भगवंत मान और शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस होंगे। इसके साथ ही उन्होंने मांग की है कि पहली सूची में चयनित 2468 अभ्यर्थियों को ज्वाइन कराया जाए, खेल और ईडब्ल्यूएस वर्ग की सूची जारी की जाए और बैकलॉग साथियों की प्रक्रिया शुरू की जाए।