शरीर को 2 हिस्सों में निकाला गाड़ी से बाहर
श्री कीरतपुर साहिब/ संदीप शर्माः पंजाब के श्री कीरतपुर साहिब सीमावर्ती गांव मौड़ा के टोल प्लाजा के पास सोमवार देर रात भीषण सड़क हादसा हो गया। इसमें एक व्यक्ति की मौत और करीब 8 लोगों घायल होने की सूचना है। हिमाचल प्रदेश पुलिस और पंजाब पुलिस मौके पर पहुंच कर राहत कार्य में जुटी हुई है। मरने वाला व्यक्ति पंजाब पुलिस का कर्मचारी बताया जा रहा है और वह सेना से रिटायर्ड था, हादसे के दौरान उसके शरीर का आधा हिस्सा बाहर निकल गया जबकि शरीर का दूसरा आधा हिस्सा बड़ी मुश्किल से बाहर निकाला गया।
इस बीच पांच-छह वाहन दुर्घटनाग्रस्त हुए हैं। बताया जा रहा है कि ट्रक सामने खड़ा था, तभी एक टैंपो ट्रेवलर काफी तेज गति से आई, जिसमें टमाटर भरे हुए थे ने एक वाहन को टक्कर मारी जो कि अगली गाड़ियों से टकराते हुए लगभग 6 गाड़ियों के बीच टक्कर हो गई। घटना की सूचना मिलते ही आस पास के लोग बड़ी संख्या में मौके पर पहुंचे और राहत कार्य में जुट गए। वहीं कीरतपुर साहिब प्रशासन और बिलासपुर जिले से संबंधित प्रशासन भी मौके पर पहुंच गया मौके पर घायलों को किसी तरह उनकी गाड़ियों से बाहर निकाला गया और इलाज के लिए हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर स्थित एम्स अस्पताल भेजा गया।
देर रात हुए हादसा एनएचएआई अधिकारियों समेत प्रशासन की कार्यप्रणाली पर बड़ा सवाल खड़ा करता है, दरअसल, जब से यहां यह टोल प्लाजा बना है तब से लोग लंबी-लंबी कतारों में फंसकर टिकट लेने की जद्दोजहद कर रहे हैं। एक तरफ जहां लोगों को इस सड़क पर जाने के लिए पैसे चुकाने पड़ते हैं, वहीं दूसरी तरफ लंबे ट्रैफिक जाम में भी फंसना पड़ता है। लोगों ने कहा कि बेशक, देर रात हुए हादसे की वजह ट्रक ड्राइवर की गलती या ट्रक में किसी तरह की तकनीकी खराबी हो सकती है, लेकिन जिस तरह से इस टोल प्लाजा पर लंबा जाम लग रहा है, वह भी हादसे की एक वजह है और इसे नजरअंदाज नहीं किया जा सकता। लोगों का कहना है कि एनएचएआई को इस पर ध्यान देने की जरूरत है और इसके लिए उन्हें कुछ कदम उठाने चाहिए ताकि टोल प्लाजा पर वाहनों की लंबी कतारें न लगें और भविष्य में ऐसे हादसे न हों।