फाजिल्का : भारत-पाकिस्तान सरहद के नजदीक संदिग्ध हालातों में एक व्यक्ति को बीएसएफ ने पकड़ा है। जिसके बाद उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया। व्यक्ति की पहचान साजिद अली पुत्र आलमदीन, निवासी खुरगान, जिला शामली यूपी का रहने वाला बता रहा है। जानकारी के अनुसार व्यक्ति यूपी के जिला शामली का रहने वाला है, जो धान की रोपाई के लिए इधर आया था और सरहद के नजदीक संदिग्ध हालातों में उसे बीएसएफ ने पकड़ लिया।
बीएसएफ 55 बटालियन के कमांडेंट के. एन त्रिपाठी ने बताया कि बीती रात के समय फाजिल्का के भारत-पाकिस्तान सरहदी इलाके की बाओपी खानपुर के अंतर्राष्ट्रीय फेंसिंग के पास संदिग्ध हालातों में एक व्यक्ति को पकड़ा गया है। आरोपी का कहना है कि वह धान की रोपाई के सीजन दौरान मजदूरों के समूह में इधर आया था। बीएसएफ द्वारा उक्त व्यक्ति से पूछताछ की जा रही है कि वह रात के समय इधर क्या कर रहा था l जबकि बीएसएफ अधिकारी के मुताबिक पकड़े गए व्यक्ति को थाना खुईखेड़ा पुलिस के हवाले किया जा रहा है जिसके बाद पुलिस आगे की कानूनी कार्रवाई करेगी।