चंडीगढ़ः भुलत्थ से कांग्रेस विधायक सुखपाल खैहरा हो 2015 के एनडीपीएस एक्ट के मामले में आज सुबह उनके आवास से पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जिसके बाद अब वह मीडिया के समक्ष आए और उन्होंने सीएम भगवंत मान पर जमकर निशाना साधते हुए गंभीर आरोप लगाए है। सुखपाल खैहरा ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा मुझे गिरफ्तार करके सीएम मान ने अपनी प्यास बुझाई है। इस दौरान उन्होंने कहा कि आज की तारीख में विजिलेंस, पुलिस, अमला वह मेरे खून के प्यासे पहले से ही थे जो कि सबको पता है। इस दौरान खैहरा ने आरोप लगाते हुए कहा कि स्वप्न शर्मा जो कि इस केस में एसआईटी का प्रमुख अभी बना है, उसे डिप्यूट चुनकर किया गया है, जिसमें खैहरा ने आरोप लगाए है कि उसे कहा गया है कि मुझे ठोकना है।
खैहरा ने आरोप लगाते हुए कहा कि यह बदलाव की राजनीति नहीं है यह प्योर बदले की राजनीति है। इस दौरान उन्होंने पुलिस पर कई गंभीर आरोप लगाए है। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि हम पाकिस्तान को तो रोजाना कोसते है, क्या यहां की पुलिस पाकिस्तान के कम काम कर रही है। खैहरा ने कहा कि मेरे बेड रूम तक आज सुबह पुलिस घुस आई। इस दौरान उन्होंने पुलिस ने अरेस्ट वारंट मांगे तो पुलिस के द्वारा नहीं दिखाए गए। इस दौरान खैहरा ने कहा कि इस मामले में उन्हें ईडी ने अरेस्ट किया था, लेकिन कोई गवाह इस मामले में नहीं मिला था।
खैहरा ने कहा कि अब पुलिस उन्हें यह कह रही है कि 2015 के एनडीपीएस एक्ट के मामले में पुलिस ने एक एसआईटी बनाई है। जिसका एफआईआर नंबर 35 में दोबारा गिरफ्तार किया गया। खैहरा ने कहा कि इस मामले में अकाली दल की सरकार ने उन्हें गिरफ्तार किया था। उन्होंने कहा कि कॉल के आधार पर उन्हें पहले अकाली सरकार ने उसके बाद कैप्टन अमरेंद्र सरकार के समय मुझे कोर्ट में तलब करवाया था। इस मामले में उन्होंने कहा कि सीएम मान उस समय मेरे साथ रहते थे और कहते थे कि यह एफआईआर झूठी है।
उन्होंने कहा कि इस मामले में सुप्रीम कोर्ट ने 2017 में तलब किया था। इस मामले में सुप्रीम कोर्ट ने 5 जजों की बैंच में बनाई थी। उस बैंच ने इस मामलें में कोष कर दिया था। जिसके बाद इस केस को लेकर भाजपा ने गुस्सा जाहिर किया था। खैहरा ने कहा कि इस मामले को कोष करने के लिए वह हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटा चुके है। जिसकी 6 अक्टूबर की तारीख उन्हें मिली हुई है। लेकिन आज उसी केस में पंजाब सरकार ने उन्हें दोषी मानते हुए गिरफ्तार कर लिया है। खैहरा ने कहा कि इस मामले में वह 80 दिन जेल रहकर आए है। खैहरा ने कहा कि इस मामलें में कोर्ट ने उन्हें रेगुलर बेल ग्रांट की हुई है।