बठिंडाः नशे के खिलाफ आज पुलिस द्वारा घरों में औचक चैकिंग की गई। इस दौरान भारी मात्री में पुलिस अधिकारियों के साथसीआईए स्टाफ की पुलिस ने धोबियाना बस्ती इलाके में नशे के खिलाफ चैकिंग की। घरों में अचानक की गई चैकिंग से इलाके के लोगों में हड़कंप मच गया। पुलिस अधिकारी ने बताया सूचना के आधार पर कई शकी व्यक्तियों को राउंडअप किया गया है।
पुलिस अधिकारी ने कहा कि यह स्लम एरिया है और अन्य स्टेट के लोग यहां पर रहते है। उन्होंने बताया कि इससे पहले जनता नगर सहित अन्य इलाके में नशे के खिलाफ सर्च ऑपरेशन किया गया था। उन्होंने कहा कि नशे के खिलाफ यह सर्च ऑपरेशन ऐसे ही जारी रहेंगा।